इलाकाई थानान्तर्गत रामनगर (चुप्पेपुर) में रसोई में नाश्ता बना रही विवाहिता खुशबू देवी (27) पत्नी अजय कुमार सिंह जो कि रामनगर में ही किराये के कमरे में पति पत्नी साथ रहते हैं। दोपहर में नाश्ता बनाने के लिये रसोईघर में पहुंच जैसे ही माचिस जलायी गैस की पाइप लीक होने की वजह से आग पूरे घर में पकड़ लिया, जिससे खुशबू पूरी तरह से जल गई। पत्नी को बचाने में पति अजय कुमार भी झुलस गया। जिसे एम्बुलेन्स की मदद से रामनगर सीएचसी लाया गया जहॉ डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।
गैस सिलेंडर की पाइप लीकेज से लगी आग, झुलसी विवाहिता