नई दिल्ली:
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के स्वागत समारोह में चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने कहा कि हमारी न्यायपालिका स्वतंत्र है. बार के सदस्य के रूप में 22 वर्ष और जज के रूप में 19 साल हो गए. मैं एक वकील की चुनौतियों को जानता हूं. बेंच बार से अपनी शक्ति प्राप्त करती है. महान फैसले महान दलीलों से निकलते हैं. बार बेंच की मां हैं. हम एक अविभाजित परिवार हैं. एक के लिए कुछ भी हानिकारक दूसरे को कमजोर करता है. मुझे गर्व है कि मैं इस संयुक्त परिवार में हूं.
जस्टिस बोबडे ने कहा कि अनेक मौके आए जब न्यायपालिका को ऐसे मसले सुलझाने पड़े जब बाकी कोई इनमें हाथ नहीं डालना चाहता था. बार और बेंच का तालमेल और सौहार्द से काम करना ही इस संस्थान का गौरव और आभा है.
उन्होंने कहा कि मैंने CJI बनने से पहले मीडिया को इंटरव्यू दिए. उनमें सभी में पूछा गया वकील की फीस के बारे में. मैंने सभी को जवाब दिया कि जजों का इससे कुछ लेना- देना नहीं. ये संस्थान राष्ट्र से संबंधित है |